scorecardresearch
 

जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

सबरीना की उम्र करीब 50 साल थी. वे लिवर सिरोसिस से पीड़ित थीं. समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनके भाई ने बताया कि सबरीना बीमार थीं और वे अस्पताल आती जाती रहती थीं. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
जेसिका लाल और उनकी बहन सबरीना लाल (फाइल फोटो)
जेसिका लाल और उनकी बहन सबरीना लाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1999 में दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में हुई थी जेसिका लाल की हत्या
  • सबरीना ने बहन के हत्यारों को सजा दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

चर्चित जेसिका लाल केस में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल का रविवार शाम निधन हो गया. सबरीना लाल को लिवर से संबंधित बीमारी थी और उनका गुरुग्राम के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक, बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था और उन्होंने रविवार शाम को अंतिम सांस ली.

सबरीना की उम्र करीब 50 साल थी. वे लिवर सिरोसिस से पीड़ित थीं. समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनके भाई ने बताया कि सबरीना बीमार थीं और वे अस्पताल आती जाती रहती थीं. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया. पिछले साल, सबरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे महिलाओं को न्याय प्राप्त दिलाने में मदद करने के लिए अपनी बहन की याद में एक फाउंडेशन शुरू करने के बारे में सोच रही हैं. 

1999 में हुआ था जेसिका लाल का मर्डर

1999 में दिल्ली में एक रेस्टोरेंट में जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी. सबरीना ने जेसिका को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए कहा था कि वे हर रोज उन्हें याद करती हैं. सबरीना ने बताया था कि जेसिका खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थीं. यह सिर्फ उनके जन्मदिन या डेथ एनिवर्सरी की बात नहीं है, वे उन्हें हर दिन याद करती हैं. 

Advertisement

सबरीना ने कहा था कि मेरे घर में जेसिका की बहुत सारी तस्वीरें हैं. यह नहीं कि मुझे जेसिका को याद करने के लिए उनकी जरूरत है. लेकिन वे मुझे उनकी याद दिलाती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement