scorecardresearch
 

Delhi : गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में बुधवार को फिर आग लग गई है. पिछले महीने भी यहां भीषण आग लग गई थी. उस समय आग के कारण हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में भी फैल गया था.

Advertisement
X
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में फिर लगी आग (फाइल फोटो)
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में फिर लगी आग (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछली बार पूरे इलाके में फैल गया था धुआं
  • धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में होने लगी थी दिक्कत

दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में बुधवार को फिर आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. बताया जा रहा है कि 45 मिनट पहले लगी आग काफी भयानक हो गई है. बहरहाल आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं.

पिछले महीने भी लगी थी भीषण आग

दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में मार्च में भी आग लग गई थी. धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में भी फैल गया था. हर तरफ धुआं फैल जाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. 

दिल्ली सरकार ने दिए थे जांच के आदेश

गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को लेकर दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि बार-बार चेतावनी के बावजूद एमसीडी सुधरने को तैयार नहीं है. जिस तरह वहां आग लगी है, उसी तरह पहले भी लगती रही है.
 

Advertisement
Advertisement