Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया. सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सितंबर महीने के आखिरी में ही कोहरे का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के रिंग रोड, एयरपोर्ट, सदर पटेल मार्ग, अक्षरधाम, गीता कॉलोनी आदि के इलाके कोहरे की चादर से लिपटे नजर आए. इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रही.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक लगातार बारिश हुई. इस दौरान कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात पर भी असर पड़ा. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में तीन दिनों तक जमकर बरसात हुई. भारी बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आई है, जिससे लोगों को राहत मिली.
हालांकि, तीन दिनों की बारिश के बाद अब तेज बरसात थम गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. इस दौरान आसमान में बादल भी छाए रहेंगे.