scorecardresearch
 

दिल्ली: विवाद की वजह से रामजस कॉलेज के फेस्ट रद्द

विवाद से ना सिर्फ रामजस कॉलेज में होने वाले फेस्ट को रद्द किया गया है, बल्कि कुछ डिपार्टमेंट्स में सोमवार को भी क्लासेस नहीं हुईं. रामजस कॉलेज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट और इंगलिश डिपार्टमेंट की क्लासेस नहीं हुईं. जिसकी वजह से छात्रों को काफी निराशा हुई.

Advertisement
X
रामजस कॉलेज में भिड़े छात्र संगठन
रामजस कॉलेज में भिड़े छात्र संगठन

रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा के बीच हुई मारपीट के बाद रामजस कॉलेज में अभी भी टेंशन का माहौल है. विवाद की वजह से कॉलेज में होने वाले फेस्ट को रद्द कर दिया गया है.

दरअसल, रामजस कॉलेज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट के छात्रों ने भक्ति थीम फेस्ट की तैयारी की थी, जिसके लिए गुजरात के कच्छ से कलाकारों को भी बुलाया गया था. ये फेस्ट दो दिनों के लिए आयोजित होना था. लेकिन विवाद ऐसा उठा कि इस फेस्ट को ही टाल दिया गया है. इस बात को लेकर हिस्ट्री डिपार्टमेंट के छात्रों में निराशा है. कुछ छात्रों ने आज तक से बातचीत में कहा कि इससे रामजस कॉलेज की बिना किसी वजह के बदनामी हुई है.

विवाद से ना सिर्फ रामजस कॉलेज में होने वाले फेस्ट को रद्द किया गया है, बल्कि कुछ डिपार्टमेंट्स में सोमवार को भी क्लासेस नहीं हुईं. रामजस कॉलेज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट और इंगलिश डिपार्टमेंट की क्लासेस नहीं हुईं. जिसकी वजह से छात्रों को काफी निराशा हुई.

Advertisement

आज तक से बात करते हुए कई छात्रों ने कहा इससे कॉलेज में डर का माहौल है. जिसकी वजह से शिक्षक नहीं आए. दरअसल, इस विवाद से कुछ डिपार्टमेंट्स के टीचर डरे हुए हैं. जिसकी वजह से उन्होंने क्लासेस नहीं लीं. वहीं कई छात्रों के माता-पिता भी अपने बच्चों को कॉलेज भेजने से डर रहे हैं.

22 फरवरी को हुई हिंसा के बाद रामजस कॉलेज में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए कैंपस में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल ने सभी से कॉलेज में शांति बहाली के लिए अपील भी जारी की है. बता दें कि रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं.



गुरमेहर और डीयू में नारेबाजी विवाद से जुड़े ये खबरें भी पढ़ें...

DU पर सियासत, BJP सांसद ने दाऊद से की करगिल शहीद की बेटी की तुलना

DU विवाद पर सहवाग की चुटकी- मैंने नहीं बैट ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी

उमर खालिद पर DU में बवाल, आपस में भिड़े ABVP-लेफ्ट के छात्र

रामजस कॉलेज में हिंसा पर केंद्र ने तलब की रिपोर्ट, पुलिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं छात्र संगठन

रामजस कॉलेज विवाद: ABVP के खिलाफ शहीद की बेटी का कैंपेन वायरल

Advertisement
Advertisement