scorecardresearch
 

दिल्ली: जलभराव से ढहा निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट, कई मजदूर फंसे

भारी बारिश के दिल्ली के वसंत विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया है, जिसमें कई मजदूरों के फंसे गए हैं. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम ने मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दिल्ली: जलभराव से ढहा निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट.
दिल्ली: जलभराव से ढहा निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट.

दिल्ली में शुक्रवार तड़के सुबह ही भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. साथ ही भारी बारिश के चलते वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया. बेसमेंट में पानी भरने की वजह से काम कर रहे मजदूर लापता हो गए. मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से वहां काम कर रहे मजदूर पानी में फंस गए. पानी में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. 


  
एनडीआरएफ ने बताया कि मजदूर घटनास्थल के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं.

वहीं, दिल्ली में स्थिति कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है. जलभराव को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां बीजेपी और एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है. मॉनसनू की पहली बारिश में तालाब बनी दिल्ली की सड़कों पर जलभराव को लेकर बीजेपी ने आप सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. 
 
आप पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली जलमग्न हो गई है. लोग वीडियो भेज कर बीजेपी से मदद मांग रहे हैं और आप के विधायक लापता है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड की मंत्री आतिशी के पूरे इलाके में बुरा हाल है. दिल्ली के हर इलाके में पानी ही पानी है. आतिशी ने चार दिन उपवास किया और चार दिन से आराम कर रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक जलभराव वाली जगह पर अधिकारियों के साथ दौरा करने की बात कह रहे हैं. 

जलभराव पर ये बोलीं मेयर

जलभराव पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. एक तरह से यह मॉनसून की पहली बारिश है. आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है. सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है. आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ नगर निगम में भी सत्ता है. दिल्ली नगर निगम की मेयर ने दावा किया था कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, दिल्ली की PWD और एमसीडी की सड़कों पर भारी जल भराव नजर आ रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement