दिल्ली में एक 40 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बीच आत्महत्या कर ली. ये विवाद एक बेकरी को लेकर था, जिसके दोनों सह-मालिक थे. पुनीत खुराना मंगलवार को मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में अपने घर में फंदे से लटके पाए गए. पुनीत अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में थे.
खुराना के परिवार के अनुसार पुनीत, अपनी पत्नी से परेशान थे, जिनसे उनकी शादी 2016 में हुई थी. दंपति फॉर गॉड्स केक बेकरी का संचालन करते थे. साथ ही वुडबॉक्स कैफे नामक एक अन्य रेस्टोरेंट भी था, जो कुछ समय पहले बंद हो गया था. पुलिस ने कहा कि पुनीत की पत्नी ही वह आखिरी मेंबर थीं, जिनसे खुराना ने बात की थी और बातचीत बेकरी के कारोबार को लेकर हुई थी.
आजतक के हाथ इस बातचीत का एक ऑडियो लगा है, जिसमें खुराना दंपति को अपनी बेकरी को लेकर बहस करते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो में पत्नी ने आरोप लगाया कि पुनीत ने कई मौकों पर उसे और उसके परिवार को बदनाम किया था, लेकिन पुनीत ने उससे सिर्फ ये पूछा कि वह उसे बताए कि वह क्या चाहती है? पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने बातचीत रिकॉर्ड की और अपने रिश्तेदारों को भेज दी. पुलिस ने पुनीत खुराना का फोन जब्त कर लिया है और पूछताछ के लिए उनकी पत्नी को बुलाने की उम्मीद है.
पीटीआई के मुताबिक उत्तर-पश्चिम पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा कि खुराना के पिता त्रिलोक नाथ ने पुनीत का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पेश किया है. मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डीसीपी ने कहा कि घटना की सूचना 31 दिसंबर को शाम करीब 4:18 बजे मिली. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने पुनीत को अपने बिस्तर पर बेहोश पाया और उनके गले में एक निशान था, जो फांसी से मौत का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पुनीत के पिता ने अपनी बहू और उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे प्रॉपर्टी को लेकर पुनीत को लगभग हर दिन धमकाते थे. पुनीत की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के कारण आत्महत्या की, जिन्होंने उस पर मानसिक दबाव डाला और उसे परेशान किया. उन्होंने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार के साथ न्याय किया जाना चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)