दिल्ली ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) अस्पताल में देश भर से हजारों लोग इलाज करवाने आते हैं. ऐसी कोई बीमारी नहीं, जिसके इलाज की सुविधा एम्स में ना हो. ऐसे में मरीजों की सहूलियत के लिए काफी बदलाव किए जा रहे हैं. एक ऐसा ही बदलाव आज, 1 नवंबर से लागू हो रहा है. दिल्ली एम्स में OPD का पर्चा निशुल्क बनेगा.
1 नवंबर यानी मंगलवार से AIIMS में OPD का पर्चा बनवाने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, AIIMS में अब किसी भी मरीज का 300 रुपये तक का इलाज फ्री में होगा. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं.
बता दें, इससे पहले AIIMS में OPD का पर्चा बनवाने के लिए 10 रुपये शुल्क देना होता था. AIIMS डायरेक्टर के इस नए फैसले से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए AIIMS लगातार काम कर रहा है. बता दें, कुछ ही समय पहले डॉ. एम. श्रीनिवास को AIIMS का नया निदेशक बन गया है. एम्स में आते ही उनकी ये कार्यशैली का असर भी दिखने लगा है.
दिल्ली AIIMS को नया डायरेक्टर मिलने के साथ ही यहां कई बदलाव देखे जा रहा हैं. AIIMS के कैंसर डिपार्टमेंट ने मरीजों के लिए OPD रजिस्ट्रेशन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. नए टाइमिंग के मुताबिक, अब कैंसर विभाग के मरीजों का पर्चा सुबह आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक बनेगा. वहीं, मरीजों को कैंसर विभाग में शाम 5 बजे तक देखा भी जाएगा. मरीजों को देखने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट का एक रेजिडेंट डॉक्टर रोटेशन के आधार पर क्लीनिक में मौजूद रहेगा.