scorecardresearch
 

'क्या आप बनेंगी दिल्ली की CM?' मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर क्या बोलीं आतिशी

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. ऐसे में सबकी नजर पार्टी की नेता और सरकार में मंत्री आतिशी पर टिकी है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो, उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह निर्णय पार्टी के विधायक दल की बैठक में तय होगा.

Advertisement
X
आतिशी, मंत्री, दिल्ली सरकार
आतिशी, मंत्री, दिल्ली सरकार

दिल्ली के अगले सीएम के रूप में आतिशी का नाम सामने आने पर उन्होंने काफी घुमाकर जवाब दिया और स्पष्ट कुछ भी कहने से बचती दिखीं. उन्होंने कहा कि जो हमारे क्रिटिक्स हैं, जो दूसरे पार्टी के लोग हैं. वह हमारी पार्टी को टूटा हुआ बताना चाहते हैं.  भरोसा का मतलब किसी एक पार्टी ने देश को दिखाया है तो वो आप ने दिखाया है.

आजतक से खास बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. क्या दिल्ली की अगली सीएम से बातचीत हो रही है. इस पर आतिशी ने कहा कि आप एक ऐसी पार्टी की नेता से बात कर रही हैं, जिसने ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की है. किस नेता में दम है, जो जनता के बीच जाकर बोले कि अगर मैं ईमानदार हूं तो वोट दीजिए. 

'आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी'
आतिशी ने कहा कि दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. ये महत्वपूर्ण है कि चाहे अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे दें, आम आदमी की सरकार एक हफ्ते या एक महीने चलेगी, लेकिन वो  दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी. अगला सीएम कौन होगा यह तो विधायक दल की बैठक में तय होगा. लेकिन दिल्ली की जनता आप की सरकार ही चाहती है. क्योंकि उनके बेटे ने और हमारे नेता ने यह साबित करके दिखाया है. 

Advertisement

आम आदमी की पार्टी को तोड़ने की हुई कोशिश: आतिशी
उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी को तोड़ने की काफी कोशिश की गई. हमारे नेताओं के बीच एक दूसरे के भरोसे को तोड़ने की कोशिश की गई. फिर भी हमारी पार्टी मजबूती से उभरकर सामने आई. यह एकजुटता आम आदमी पार्टी में कायम रहेगी और इसी एकजुटता और ईमानदारी पर दिल्ली की जनता भरोसा करती है.  

'अरविंद केजरीवाल दिल्ली का बेटा'
आतिशी ने आजतक से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकप्रिय सीएम हैं. दिल्ली के लोगों ने देखा है कि उनकी जिंदगी कैसे बदली है. उन्होंने देखा है कि परिवार में किसी का इलाज कराने के लिए उन्हें गहने गिरवी नहीं रखने पड़ते हैं. दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है. आज जो भी जिंदगी दिल्ली के लोग जी रहे हैं, यह उनके बेटे ने कर दिखाया है. 

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया बीजेपी का षडयंत्र
आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस चलाकर पूरे देश में विपक्ष की जहां-जहां सरकार थी, उन्हें गिराने की कोशिश की गई. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी को तोड़ने की पूरी कोशिश हुई. हमारे नेता पर झूठे आरोप लगाए गए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें तमाचा मारा है. कोर्ट ने तो हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. अगर अरविंद केजरीवाल ईमानदार नहीं थे, तो उन्हें क्यों जमानत दी गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाना भारतीय जनता पार्टी का षडयंत्र है. ऐसा कैसे होता है कि ईडी और सीबीआई विपक्ष के नेताओं के खिलाफ मामले में जांच में जुट जाते हैं. वहीं जहां एनडीए की सरकार है, वहां किसी भी मामले में ईडी और सीबीआई नहीं जाती है.  बीजेपी सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष की सरकार को गिराने के लिए करती है. 

'विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी टालने के लिए केजरीवाल ने दी अपनी गिरफ्तारी'
अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी इसलिए दी क्योंकि  विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी न हो. अगर वो गिरफ्तार नहीं होते, तो केरल के सीएम पिनराई विजयन, अखिलेश यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सभी की गिरफ्तारी हो जाती. विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी रोकने के लिए इन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी. 

'इस समय दिल्ली में चुनाव होने पर आप 70 में से 70 सीट लाएगी'
आतिशी ने दिल्ली में चुनाव को लेकर कहा कि आज चुनाव हो जाएं तो आप को दिल्ली में 70 में से 70 सीटें आएंगी. दिल्ली के बेटे पर बीजेपी ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजा. ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी से एक पैसा बरामद नहीं कर पाई. उनका केस दो मिनट नहीं टिक पाएगा. इसलिए वो ट्रायल शुरू नहीं कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं कि नहीं यह दिल्ली की जनता फैसला करेगी. दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार सरकारें देखी हैं. वहीं उन्होंने अपने बेटे की सरकार भी देखी है. यहां पहले स्कूलों में कैसी शिक्षा मिलती थी और आज सरकारी स्कूल प्राइवेट को भी पीछे छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

चुनाव आयोग अभी करा सकती है चुनाव
आतिशि ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण जनता का जनादेश होता है. इसलिए कराइए ना दिल्ली में चुनाव. टेन्योर खत्म होने से छह महीने पहले कभी भी चुनाव आयोग इलेक्शन करा सकती है. इसलिए अभी कराइए चुनाव और जनता को फैसला करने दीजिए कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं कि नहीं. क्योंकि बीजेपी यह फैसला नहीं कर सकती है. केजरीवाल ने  दिल्ली के लिए जो किया वो यहां कि जनता जानती है. दिल्ली के बजट को 30 हजार से 75 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया तो वह अरविंद केजरीवाल है. आम आदमी पार्टी ने कभी अपनी ईमानदारी से न तो समझौता किया है और न कभी करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement