scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों से बाहर हुई दिल्ली, केजरीवाल ने कही ये बात

Delhi Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 8 साल में मेहनत करके दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हो गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि खुश होने के साथ लक्ष्य तय करना और दिल्ली को दुनिया के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में शामिल करना है.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

Delhi Air Quality Today: देश की राजधानी दिल्ली लंबे समय से प्रदूषण के कहर से जूझ रही है. सालों से यहां हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज हो रही है. ये प्रदूषण इतना रहा कि दिल्ली दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों में शामिल थी. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली इस लिस्ट से बाहर हो गई है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 8 साल में मेहनत करके दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि खुश होने के साथ ही लक्ष्य भी तय करना है और दिल्ली को दुनिया के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में शामिल करना है.

केजरीवाल ने कहा कि 2011 में 20 प्रतिशत पेड़ कवर होते थे, जो बढ़कर अब 23 प्रतिशत हो गए हैं. दिल्ली में विकास होता है, पेड़ कटते हैं लेकिन 1 पेड़ कटता है तो 10 पेड़ लगाए जाते हैं. ये आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम नहीं है. लगाए जाने वाले 80 प्रतिशत पौधे जीवित हैं. सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में सबसे ज़्यादा पौधे प्रति व्यक्ति 9.6 स्क्वायर मीटर में लगाए गए हैं, जो सभी बड़े महानगर से ज़्यादा हैं. इसके साथ ही पिछले साल 45 लाख पौधे लगाए थे और इस साल 92 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

Advertisement

केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली में जब से AAP सरकार बनी है, तब से 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है. हालांकि, प्रदूषण और भी कम करना है. प्रदूषण से निपटने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सड़कों पर नज़र आने वाली मिट्टी ख़त्म करेंगे और मशीन से रोजाना सड़क धोएंगे. आम लोगों से हमें ऊर्जा मिलती है. हम भी ऊर्जा के साथ काम करते हैं.

आज क्या है दिल्ली की हवा का हाल?

राजधानी दिल्ली की ताजा हवा की बात करें तो केंद्रीय नियंत्रण केंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज यानी 1 मार्च को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 दर्ज हुआ है, जो संतोषजनक स्थिति में आता है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 200 से नीचे बना हुआ है. आइये जानते हैं सभी इलाकों का हाल.

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 161 मध्यम
आनंद विहार 245 खराब
अशोक विहार 202 खराब
आयानगर 152 मध्यम
बवाना 239 खराब
बुराड़ी - -
मथुरा रोड - -
चांदनी चौक 188 मध्यम
डीटीयू 183 मध्यम
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 161 मध्यम
द्वारका सेक्टर-8 205 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 142 मध्यम
दिलशाद गार्डन 222 खराब
आईटीओ 157 मध्यम
जहांगीरपुरी 212 खराब
जेएलएन स्टेडियम 138 मध्यम
लोधी रोड 251 खराब
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 179 मध्यम
मंदिर मार्ग - -
मुंडका 263 खराब
NSIT द्वारका 223 खराब
नजफगढ़ 142 मध्यम
नरेला - -
नेहरू नगर 167 मध्यम
नॉर्थ कैंपस 150 मध्यम
ओखला 209 खराब
पटपड़गंज 201 खराब
पंजाबी बाग 216 खराब
पूसा 222 खराब
आरके पुरम 176 मध्यम
रोहिणी 191 मध्यम
शादीपुर 314 बेहद खराब
सिरी फोर्ट 175 मध्यम
सोनिया विहार 208 खराब
अरबिंदो मार्ग 155 मध्यम
विवेक विहार 239 खराब
वजीरपुर 238 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement