बिहार के मुजफ्फरपुर में चार दिन पहले एक निजी अस्पातल में 65 गरीबों की आंख का ऑपरेशन किया गया. इसमें हुई लापरवाही की वजह से ज्यादातर लोगों को इंफेक्शन हो गया. 14 लोगों की आंख निकालनी पड़ी, कई लोग अबतक गंभीर हालत में घर पर ही हैं. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कर मरीजों की आंखें निकाली गई. मामले की जांच के आदेश दिए गए है. मानवाधिकार आयोग ने भी नोटिस दिया है. इसी के बहाने राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. देखें
Rashtriya Janta Dal leader Rabri Devi with party leaders stage a protest over eye hospital case during ongoing winter session of state assembly in Patna. Watch video to know more.