scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली में खुला LJP का नया पार्टी दफ्तर, क्या है च‍िराग पासवान की स‍ियासी रणनीत‍ि?

द‍िल्ली में खुला LJP का नया पार्टी दफ्तर, क्या है च‍िराग पासवान की स‍ियासी रणनीत‍ि?

दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी का नया ऑफिस खुला है. इस पर एलजेपी के प्रमुख च‍िराग पासवान ने आजतक से खास बातचीत की और कहा बताया कि आगे उनकी क्या रणनीति है. बिहार के किले को दोबारा से फतह करने की बात पर उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करना है. उन्होंने 5 दशक तक ये प्रयास किया कि किस तरह अपने समाज के लोगों को, पिछड़े-अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को साथ लेकर चला जाए. देखें और क्या बोले चिराग पासवान.

Advertisement
Advertisement