Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार दोपहर बीच गंगा नदी में नाव में ब्लास्ट हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में तमाम लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान बालू परिवहन में लगे लोगों के लिए नाव पर ही दोपहर का खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में चार नाव सवारों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. देखें ये वीडियो.
In Bihar's capital Patna, on Saturday afternoon, 4 people died in a boat blast in the Ganges river. Many people have been injured in this terrible accident. Watch this video to know more.