scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: गंगा में पलटी नाव, करीब 5 लोग लापता, तलाशी अभियान के लिए पहुंची NDRF की टीम

पटना: गंगा में पलटी नाव, करीब 5 लोग लापता, तलाशी अभियान के लिए पहुंची NDRF की टीम

पटना के पास मनेर में गंगा में नाव डूबने से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. नाव पर लगभग 50 लोग सवार थे. ये सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे. 40 से 45 लोग सुरक्षित निकल गए. करीब 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. एनडीआरएफ द्वारा खोज अभियान चलाया जा रहा है. गंगा नदी में लहरें उफान पर हैं. पटना समेत कई जगहों पर पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है.

Many people are missing after the boat sank in the Ganges at Maner near Patna. About 50 people were on the boat. 40 to 45 people were saved but about 5 people are said to be missing. The search operation is being conducted by NDRF.

Advertisement
Advertisement