scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Panchayat Election 2021: कद 3.3 फीट, इरादे मजबूत, 'बड़े-बड़े' प्रत्याशियों को चुनाव में हराया

Bihar Panchayat Election 2021: कद 3.3 फीट, इरादे मजबूत, 'बड़े-बड़े' प्रत्याशियों को चुनाव में हराया

कहते हैं जब हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची हो तो इसके सामने कद कोई मायने नहीं रखता. कुछ ऐसा ही जज्बा है Naaz Parveen का. नाज का कद महज 3 फीट 3 इंच है, लेकिन उन्होंने अपने कार्यों से जनता का दिल जीतते हुए लगातार दूसरी बार पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. पूरे इलाके में नाज की खूब चर्चा है. Munger के सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से पंच पद पर चुनाव लड़ने वाली 3 फुट 3 इंच की प्रत्याशी नाज परवीन ने 225 votes लाकर अपने से height में बड़े कई प्रत्याशियों को मात दिया. वह लगातार दूसरी बार पंचायत चुनाव में पंच का चुनाव जीती हैं. अपने कद की वजह से नाज परवीन हमेशा चर्चा में रहती हैं. इसे वह अभिशाप नहीं वरदान मानती हैं. कद को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया तो नाज परवीन ने बताया कि उन्हें अपने वार्ड के लोगों से हमेशा इतना प्यार मिला है कि कभी उसे अपने छोटे कद को लेकर किसी प्रकार की कोई भावना ही नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement