scorecardresearch
 

'हम बचपन से CBI को देखते आए हैं...', राबड़ी से पूछताछ पर बोले तेजस्वी यादव

आज राबड़ी देवी से CBI ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है. तेजस्वी यादव का कहना है कि वे बचपन से सीबीआई को देखते आ रहे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. आज ही सीबीआई ने राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. इसके अलावा कल दिल्ली में लालू यादव से भी पूछताछ की जाएगी. CBI के इस एक्शन पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सब 2024 तक चलता रहेगा. 

तेजस्वी ने कहा, हम तो पहले से यह सब कहते आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश जी जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है. तेजस्वी यादव का कहना है कि ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, वे बचपन से सीबीआई को देखते आ रहे हैं.

राबड़ी देवी बोलीं- CBI का आना कोई नई बात नहीं है

बताते चलें कि इन दिनों CBI लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूछताछ कर रही है. इस मामले में आज करीब 4 घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक CBI ने आज जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ की. सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के बाद राबड़ी देवी जब विधान परिषद के लिए जा रही थीं, तब उनसे सवाल पूछा गया था. इसपर राबड़ी देवी ने भड़कते हुए कहा कि CBI आई तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है.

Advertisement

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?

दरअसल लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है. ये घोटाला उस वक्त का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. बताते चलें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था. सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया.

बेहद कम दामों में लालू परिवार ने खरीदीं जमीनें 

इस स्कैम को लेकर सीबीआई का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है. इन जमीनों की डील नकद में हुई थी. यानी, लालू परिवार ने नकद देकर इन जमीनों को खरीदा था. सीबीआई के मुताबिक, ये जमीनें बेहद कम दामों में बेच दी गई थीं.

अदालत में भी होगी पेशी

इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है. लैंड फॉर जॉब स्कैम में में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारत को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होना है.

Advertisement
Advertisement