scorecardresearch
 

Bihar News: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर मचाया बवाल, पुलिस भी भागी

Bihar News: हाजीपुर के सदर अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की. गुस्साए परिजनों को देख मौके पर पहुंची पुलिस भी भाग खड़ी हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे इसलिए घायल की मौत हुई है.

Advertisement
X
मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़
मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़

बिहार के हाजीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार (9 अगस्त) की रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उपद्रव को देखकर भाग खड़ी हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण घायल की मौत हुई है. जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घायल युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी. यह हादसा श्रीरामपुर गांव हुआ और मृतक चकनूर गांव का रहने वाला था.

बताया जा रहा है कि गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर कक्ष में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस भी लोगों के गुस्से को देखकर भाग गई. हंगामा करने वाले मरीज के परिजनों और अन्य लोगों की संख्या 20 से 30 के आसपास होगी. घटना के बाद भारी संख्या में हाजीपुर सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की गई. मृतक खुद भी ट्रक ड्राइवर था वह ट्रक सड़क पर खड़ी कर सड़क पार कर रहा था. 

ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

दरअसल श्रीरामपुर गांव के एक 25 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी थी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. परिजनों का कहना है कि अस्पताल आने के बाद स्ट्रेचर पर ही युवक की मौत हो गई. क्योंकि अस्पताल से डॉक्टर नदारत थे. इस वजह से परिजनों ने अस्पताल में बवाल शुरू कर दिया. हालत इतने खराब हो गए कि अस्पताल में भर्ती मरीज डर गए और बेड छोड़कर भागते दिखे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू की

हंगामे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा. इस मामले पर सिविल सर्जन ने सफाई दी कि मरीज की मौत अस्पताल आने से पहले ही हुई थी. मृतक के परिजनों ने बेवजह अस्पताल में तोड़फोड़ की. ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement