scorecardresearch
 

पटना के मरीन ड्राइव पर फोटो खींच रही थी महिला सिपाही, तभी बदमाशों ने मार दी गोली

बिहार की राजधानी पटना में एक महिला सिपाही को सरेआम गोली मार दी गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर फोटो खींच रही एक महिला कांस्टेबल को गोली मार दी गई. उस वक्त घायल महिला कांस्टेबल के साथ उसकी एक सहेली भी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 10 बजे पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही पम्मी खातून और उसकी दोस्त और सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी मरीन ड्राइव गई थी. जहां दोनों फोटो खींच रहीं थीं. तभी अचानक उन्हें गोली लग गई. हालांकि, किसने और क्यों गोली चलाई है, यह किसी को पता नहीं है.

घायल महिला कांस्टेबल पम्मी खातून पटना पुलिस लाइन की एचआरएमएस में कार्यरत है. वह अपनी दोस्त और पूर्णिया में कार्यरत शबाना आजमी के साथ फोटो और वीडियो ले रही थी. इसी क्रम में पम्मी के बाएं हाथ में गोली लगी है.

महिला कांस्टेबल का कहना है कि टारगेट कर उसे किसी ने गोली मारी है. कुछ लोगों ने पहले मुझसे दीघा गोलंबर का पता पूछा. फिर मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. उधर, महिला कांस्टेबल के पति ने कहा कि ऐसे ही कोई गोली नहीं मारेगा, जरूर कोई बड़ी वजह रही होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement