scorecardresearch
 

Bihar: दामाद और सास को हुआ एक दूसरे से प्यार, गांव वालों ने पकड़ा और फिर...

Bihar News: जमुई से अजीबो-गरीब प्रेम कहानी देखने को मिली. यहां एक दामाद को अपनी चचेरी विधवा सास से प्यार हो गया. दोनों चोरी छुपे एक दूसरे से मिलने लगे और साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. मगर, बुधवार को ग्रामीणों ने दामाद और सास को रात के अंधेरे में मिलते हुए देखकर रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक शख्स अपनी ससुराल आते-जाते अपनी विधवा चचेरी सास से प्यार कर बैठा. अपनी प्रेमिका के आगे वह सबकुछ भूल गया और पत्नी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. 

चोरी-चोरी दोनों मिलने लगे और प्यार परवान चढ़ गया. दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. दमादा और सास एक दूसरे से शादी करने के सपने देखने लगे. मगर, यह कहानी अंजाम पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई. 

दरअसल, बुधवार को दामाद को रात के अंधेरे में अपनी विधवा चचेरी सास से मिलना महंगा पड़ गया. दोनों को गांव वालों ने पकड़ लिया. पहले तो दामाद की जमकर धुनाई की गई. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह गांव का है. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. 

ससुराल आने-जाने के दौरान चचेरी सास से हुआ प्यार

बांका जिला के धोरैया गांव के रहने वाले चंदन गोस्वामी की ससुराल हांसडीह गांव में है. वहीं उसकी चचेरी विधवा सास भी रहती है. ससुराल आते-जाते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. यहीं से दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हुई थी. इसके बाद प्यार में पागल चंदन अक्सर अपनी चचेरी सास से मिलने हांसडीह गांव आया करता था.

Advertisement

ग्रामीणों ने दामदा को पीटकर पुलिस के हवाले किया

बुधवार की रात चंदन को अपने प्रेमिका चचेरी विधवा सास से मिलने पहुंचा था. देर रात ग्रामीणों ने चंदन को पकड़ लिया. पहले तो जमकर उसकी धुनाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के बाद घायल हुए चंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement