बहुचर्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. न्यायाधीश एके सिंह की अदालत में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि पिछले शुक्रवार को किन्ही कारणों की वजह से याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी.
डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी घोटाले में CBI कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. 15 फरवरी को लालू यादव को दोषी करार दिया गया था. 21 फरवरी को उन्हें सज़ा सुनाई गई थी. हालांकि इलाज के लिए लालू यादव को रिम्स भेज दिया गया था. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के दूसरे केसों में Bail पर हैं. उनको चाइबासा कोषागार से 37 करोड़ और फिर 33 करोड़ की अवैध निकासी मामले में 5 -5 साल की सज़ा हुई थी. आधी अवधि काटने के बाद से लालू Bail पर हैं. इसके अलावा देवघर से 79 लाख रुपए अवैध निकासी के मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सज़ा हुई थी. उस मामले में भी वह आधी अवधि और खराब स्वास्थ्य के आधार पे Bail पर हैं.
वहीं दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू को अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सज़ा सुनाई गई थी. हालांकि इस केस में भी उन्हें अप्रैल 2021 में झारखंड़ हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी.