scorecardresearch
 

बिहार: चुनाव लड़ने के लिए लिया छेदी राम ने लिया कर्ज, अब पॉलिश कर रहे जूते

बिहार के मधुबनी में सड़क किनारे बैठकर लोगों के चप्पल-जूतों की मरम्मत और इन पर पॉलिस करने वाला यह शख्‍स कोई आम मोची नहीं है. ये हैं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी छेदी राम.

Advertisement
X
छेदी राम
छेदी राम

बिहार के मधुबनी में सड़क किनारे बैठकर लोगों के चप्पल-जूतों की मरम्मत और इन पर पॉलिस करने वाला यह शख्‍स कोई आम मोची नहीं है. ये हैं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी छेदी राम. छेदी राम झंझारपुर लोकसभा सीट से सबसे गरीब उम्मीदवार हैं.

नेताओं की वादा खिलाफी और गरीबों के प्रति असंवेदनशीलता से आहत होकर चुनावी मैदान मे उतरे छेदी राम की स्थिति ये है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही ये सड़क किनारे बैठकर चप्पल-जूता सिलने को मजबूर हैं. चुनाव प्रचार और क्षेत्र के दौरे पर खर्च के चलते इन पर हजारों रुपये का कर्ज हो गया है.

छेदी राम का कहना है कि जनता ने उन्‍हें जरूर वोट दिया होगा और वो जरूर जीतेंगे. लेकिन परिवार चलाने का बोझ और चुनाव में हुए कर्ज के चलते उन्‍हें यह काम करना पड़ रहा है. इस काम को करने में छेदी को न कोई शर्म महसूस होती है ना ही कोई झिझक. वो मजे से यह करते हैं और रोजाना 200 से 300 रुपए कमा लेते हैं.

2010 के विधानसभा चुनाव में भी छेदी राम बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार खड़े हुए थे. उन्‍हें सम्मानजनक वोट भी मिले थरे. इस लोकसभा चुनाव में छेदी अपनी साइकिल से ही लोकसभा का दौरा करते और वोट के लिए अपील करते दिखे.

Advertisement
Advertisement