बिहार के बेगूसराय में एक शख्स ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, जिसके चलते यह हत्या की गई. इस मामले में मृतक शिवम कुमार के भाई शुभम कुमार, पत्नी चांदनी कुमारी और शुभम के दोस्त राज किशोर कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल की रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास हत्या हुई थी. आरोपी अपना जुर्म छुपाने के लिए फूट-फूटकर रो रहा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था.
देवर-भाभी में चल रहा था प्रेम संंबंध
डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मृतक के परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया. इस दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता चलीं.
जब पूरा मामला सामने आया, तो जांच टीम भी सकते में आ गई. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई शुभम कुमार और मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी को शक की बिना पर हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई. फिर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया
पुलिस ने बताया कि इस हत्या का प्लान मृतक के छोटे भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया था. मृतक के भाई शुभम कुमार का भाभी चांदनी कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए शुभम कुमार ही योजना बनाकर उसे मेला देखने के बहाने साथ ले गया.
रास्ते में अपने दोस्त राज किशोर के साथ मिलकर गोली मारकर भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद किसी को उन पर शक न हो, इसलिए बाइक लूट का केस बनाने की कोशिश की गई थी. मगर, पुलिस ने राजफाश करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.