scorecardresearch
 

अश्लील गानों पर चीयर गर्ल्स ने लगाए ठुमके, अदाएं और जलवे देख बजती रहीं तालियां, Video

बिहार के भागलपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान चीयर गर्ल्स ने भोजपुरी के अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें दर्शकों से भरे मैदान में क्रिकेट मैच चल रहा है और भोजपुरी गानों पर चीयर गर्ल्स नाच रही हैं. यह तब हुआ, जब अश्लील गानों पर प्रशासन को सख्त एक्शन लेने को कहा गया है.

Advertisement
X
भोजपुरी गानों पर चीयर गर्ल्स ने लगाए ठुमके. (Photo: Video Grab)
भोजपुरी गानों पर चीयर गर्ल्स ने लगाए ठुमके. (Photo: Video Grab)

बिहार में एक तरफ जहां प्रशासन ने भोजपुरी के अश्लील और जातिसूचक गानों पर रोक लगाई है. वहीं, दूसरी ओर होली की पूर्व संध्या पर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ऐसे गाने जमकर बजे. भागलपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कराया गया. इस दौरान चीयर गर्ल्स ने भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाए. इस दौरान देखने वालों की काफी भीड़ रही. 

जानकारी के अनुसार, यह मामला भागलपुर के गोराडीह प्रखंड का है. मुक्तापुर गांव में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच हुआ. इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान में लोगों ने न केवल मैच का आनंद उठाया, बल्कि चीयर्स गर्ल्स के ठुमकों पर भी जमकर तालियां बजाईं.

यहां देखें वीडियो

झूमती चीयर गर्ल्स को देखकर दर्शक बजाते रहे तालियां

यहां भोजपुरी के वल्गर गानों पर चीयर गर्ल्स झूमतीं रहीं और दर्शक तालियां बजाते रहे. लोगों का कहना है कि इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रशासन के आदेश का भी ख्याल नहीं रखा. इस संबंध में इस प्रतियोगिता के आयोजक रामबालक मंडल ने बताया कि जल्द ही आईपीएल मैच शुरू होने वाला है, उससे पहले मुक्तापुर गांव में जिला स्तरीय मैच में आईपीएल जैसा माहौल बनाया गया है.

Advertisement

लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह आईपीएल मैचों में चीयर गर्ल्स अपनी प्रस्तुति देती हैं, वैसे ही मैंने सोचा कि गांव में भी ऐसा ही आयोजन कराया जाए. इसलिए चीयर गर्ल्स को एक मंच देकर उनकी प्रस्तुति कराई गई.

मंत्री यादव ने विधानसभा में कही थी सख्त कार्रवाई की बात

बता दें कि डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों और अश्लील म्यूजिक वीडियो को लेकर बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पुलिस को गलत अर्थ वाले भोजपुरी गानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है. ऐसे गाने अक्सर सामाजिक अशांति और हिंसा का कारण बनते हैं. 

उन्होंने कहा था कि इस तरह के गाने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री यादव ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा था कि अगर इस संबंध में शिकायत दर्ज की जाती है, तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए बाध्य है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने जिला पुलिस इकाइयों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है.

(रिपोर्टः निभाष मोदी)

Advertisement
Advertisement