scorecardresearch
 

Life Insurance Council: परिवार को दें सबसे अनमोल उपहार

Impact Feature

जीवन अनिश्चित है और यह अचानक कोई भी मोड़ ले सकती है. ऐसे में, अपने भविष्य और परिवार को किसी भी समस्या से फाइनेंशियली सिक्योर करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
X
Life Insurance Council: परिवार को दें सबसे अनमोल उपहार
Life Insurance Council: परिवार को दें सबसे अनमोल उपहार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसी शख्स के न होने पर भी, उनके परिवार के लिए यह ज़रूरत का फंड उपलब्ध कराता है
  • एक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की पॉलिसी चुनना न सिर्फ फाइनेंशल स्टैबिलिटी के लिए जरूरी है बल्कि महंगाई बढ़ने और अचानक आई किसी भी वित्तीय अनिश्चितता की स्थिति में भी आपको सिक्योर करता है.
  • एक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल का प्लान आपके परिवार की फाइनेंशियल फ्रीडम और खुद की मानसिक शांति के लिए जरूरी है.

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल हमेशा से परिवार के कमाने वाले सदस्य की प्राथमिकताओं में शामिल रहा है. COVID-19 महामारी के बाद लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल पॉलिसी की डिमांड तेजी से बढ़ी है. एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के तौर पर लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि जीवन सचमुच अनिश्चित है और साथ ही, यह ऐसा सबसे अनमोल उपहार है जिसे हर किसी को फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए अपने परिवार को जरूर देना चाहिए. हालांकि, हमें छोड़कर जाने वाले किसी भी अपने की कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है लेकिन लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल, आपको उनके न होने पर सामने आने वाली वित्तीय मुश्किलों से बचाता है और सम्मान व सुरक्षा के साथ रहने का हक भी देता है.

लाइफ इंश्योरेंस क्या है - लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी फैमिली को फाइनेंशियल स्टैबिलिटी की गारंटी देता है. किसी शख्स के न होने पर भी, उनके परिवार के लिए यह ज़रूरत का फंड उपलब्ध कराता है. अचानक आई किसी भी तरह की अनिश्चितता की स्थिति से निपटने के लिए लाइफ इंश्योरेंस खरीदने पर विचार करना जरूरी है. यह आपके अपनों के फाइनेंशल फ्यूचर को तनावमुक्त करके फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने में मदद करता है.

लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है - लाइफ इंश्योरेंस अचानक हुई घटनाओं की स्थिति में आपकी मदद करता है. यह भविष्य के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है और परिवार के सामूहिक फाइनेंशियल टारगेट पाने में अहम साबित होता है.

अचानक हुई घटनाओं से सुरक्षा - जीवन अनिश्चित है और यह अचानक कोई भी मोड़ ले सकती है. ऐसे में, अपने भविष्य और परिवार को किसी भी समस्या से फाइनेंशियली सिक्योर करने की सलाह दी जाती है. एक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल का प्लान आपके परिवार की फाइनेंशियल फ्रीडम और खुद की मानसिक शांति के लिए जरूरी है.

Advertisement

लोन का जोखिम कम करने के लिए - परिवार में कमाने वाले सदस्य को खोना न केवल भावनात्मक तौर पर झकझोर देता है बल्कि आर्थिक रूप से भी यह एक मुश्किल वक्त का सामना कराता है. ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए, लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत को महसूस किया जाता है ताकि परिवार को वित्तीय कर्ज के संकट से न गुजरना पड़े. लाइफ इंश्योरेंस, किसी भी लोन अमाउंट, जैसे वाहन लोन, पर्सनल लोन आदि को लेकर भी आपकी मदद करता है.

जीवन के टारगेट पाने के लिए - लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल यह पक्का करता है कि आपके न होने पर भी आपके परिवार के सदस्यों के लक्ष्य पूरे होते रहें. बड़ा हो या छोटा, जीवन के इन लक्ष्यों को साकार करने के लिए रुपयों की जरूरत होती है. एक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की पॉलिसी बुनियादी लक्ष्यों को पाने में मदद करती है. इनमें बच्चों की शादी, रिटायरमेंट आदि शामिल होते हैं.

रिटायरमेंट के बाद स्ट्रेस फ्री लाइफ के लिए - रिटायरमेंट एक ऐसा टाइम है जब किसी भी शख्स को वित्तीय चिंता और जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहिए. इस वक्त किसी को भी परिवार के साथ जीवन के इस नए दौर का आनंद लेना चाहिए. एक रिटायरमेंट प्लान भी लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल का ही हिस्सा है. यह आपको रेग्युलर इनकम और जीरो फाइनेंशियल स्ट्रेस के साथ जीने की गारंटी देता है. इसकी वजह से परिवार अच्छी लाइफस्टाइल के साथ शांति से जिंदगी को आगे बढ़ा सकता है.

Advertisement

एक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की पॉलिसी चुनना न सिर्फ फाइनेंशल स्टैबिलिटी के लिए जरूरी है बल्कि महंगाई बढ़ने और अचानक आई किसी भी वित्तीय अनिश्चितता की स्थिति में भी आपको सिक्योर करता है. कोई भी पॉलिसी को चुनते समय ये ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि परिवार, किसी जरूरत के समय सभी खर्चों और कर्ज को कैसे मैनेज करेगा. अगर आपने अभी तक लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की पॉलिसी नहीं ली है, तो ये वक्त उसे ले डालने का है. अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, एक परफेक्ट पॉलिसी ले डालिए. यह आपके अपनों का हमसफर बनेगी.

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के बारे में ज्यादा जानने के लिए यह देखें www.sabsepehlelifeins.com

Advertisement
Advertisement