scorecardresearch
 

महिला ने की ऐसी हरकत, पति 'हमेशा के लिए बीमार' हुआ

शख्स प्राइवेट पार्ट की कुछ समस्याओं से जूझ रहा था और पत्नी ने उसे ठीक करने के इरादे से उसके ऊपर दीवारों के गैप भरने वाले Insulation Spray का प्रयोग कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स प्राइवेट पार्ट की समस्या से जूझ रहा था
  • करनी पड़ी जटिल सर्जरी

एक महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट के ऊपर Insulation Spray का इस्तेमाल कर दिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीड़ित शख्स अब शायद कभी सेक्स नहीं कर पाएगा.

असल में 45 साल का शख्स प्राइवेट पार्ट की कुछ समस्याओं से जूझ रहा था और पत्नी ने उसे ठीक करने के इरादे से उसके ऊपर दीवारों के गैप भरने वाले Insulation Spray का प्रयोग कर दिया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिका की है. पत्नी की हरकत की वजह से शख्स के प्राइवेट पार्ट में घाव भी हो गए. हालांकि, घटना के तीन हफ्ते बाद तक वह डॉक्टरों के पास नहीं पहुंचा और घाव के अपने आप ठीक हो जाने की उम्मीद करता रहा. इसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई.

तीन हफ्ते तक ट्रीटमेंट शुरू नहीं होने की वजह से शख्स के घाव फैल गए. उसे पेशाब करने में भी दिक्कत आने लगी. पेशाब की जगह उसके शरीर से खून भी निकलने लगा. बाद में सर्जरी के जरिए शख्स के प्राइवेट पार्ट से Insulation मैटेरियल को निकाला गया.

Advertisement

शख्स के इलाज के दौरान डॉक्टरों को perineal urethrostomy नाम की जटिल सर्जरी भी करनी पड़ी. हालांकि, सर्जरी के बाद शख्स रिकवर कर रहा है, लेकिन अभी उसे urethra की और सर्जरी कराने की जरूरत पड़ेगी. 

बता दें कि डॉक्टर अक्सर चेतावनी देते रहे हैं कि प्राइवेट पार्ट में किसी समस्या के लिए देर से अस्पताल जाना लोगों को भारी पड़ जाता है. हालांकि, कुछ लोग शर्म की वजह से शुरुआती वक्त में डॉक्टरों के पास जाने से कतराते हैं.

Advertisement
Advertisement