
उत्तराखंड के धराली में आई त्रासदी से अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि 100 से ज्यादा लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं.
इस आपदा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली फोटो वायरल हो गई है. तस्वीर में जमीन पर पड़ी हुई लाशों को देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि फोटो में दिख रहे इन सभी लोगों की उत्तराखंड में आई बाढ़ में मौत हो गई है.

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से काफी लोगों की दर्दनाक मौत भगवान इनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति शांति”.
इस दावे के साथ फोटो को फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस फोटो का उत्तराखंड त्रासदी से कोई संबंध नहीं है. ये उत्तर प्रदेश के गोंडा की फोटो है, जहां इन लोगों की हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये फोटो गोंडा की है. इस क्लू की मदद से हमें ऐसे कई पोस्ट मिले, जिनमें इसे गोंडा का बताया गया है. साथ में लिखा है कि गोंडा में एक गाड़ी का एक्सीडेंट होने से वो नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.
गौर करने वाली बात है कि ये सभी पोस्ट 3 अगस्त के हैं. और उत्तराखंड में बाढ़ 5 अगस्त को आई थी. इसलिए, ये फोटो उत्तराखंड त्रासदी की नहीं हो सकती.
गोंडा वाली घटना के बारे में कई खबरें भी छपी हैं. 'दैनिक भास्कर' की खबर के मुताबिक, गोंडा में 3 अगस्त की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 10 लोग एक परिवार के थे. ये लोग सीहा गांव के थे और जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. गाड़ी में कुल 16 लोग थे और हादसे में चार लोग बच गए थे. इस खबर में एक वीडियो मौजूद है, जिसमें वायरल फोटो जैसी एक तस्वीर देखी जा सकती है.
उत्तराखंड पुलिस ने भी 6 अगस्त को इस फोटो के साथ किए गए दावे का खंडन किया.
'आजतक' के गोंडा संवाददाता अनचल श्रीवास्तव ने भी हमें बताया कि वायरल फोटो गोंडा हादसे की ही है.