सफाईगीरी अवार्ड के दौरान सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाने गाए और उन्हें सुपरस्टार बनाया. उन्होंने बताया, 'जब तक शाहरुख के लिए गाया वो सुपरस्टार थे, फिर करने लगे लुंगी डांस'. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत की आवाज का जादू आज भले ही फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन उनकी आवाज सदाबहार है. अपनी आवाज के बारे में उनका कहना है कि ''मैंने एक्टर्स को गाना गाकर स्टार बना दिया, इनमें शाहरुख खान का नाम शामिल है.'' देखें वीडियो.
As long as he sang for Shahrukh he was superstar,later he started lungi dance sya abhijeet