scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना को कैसे किया काबू? हिमाचल के सीएम ने बताया निपटने का मॉडल

कोरोना को कैसे किया काबू? हिमाचल के सीएम ने बताया निपटने का मॉडल

आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में आज 16 मुख्यमंत्रियों ने कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्रियों ने बताया कोरोना से जंग में उनकी सरकार क्या कर रही है और रणनीति क्या है. इस वीडियो में देखें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरना से युद्ध में हिमाचल कैसे इतनी मजबूती से टिका है. सीएम जयराम ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या उनके राज्य में 40 तक पहुंचा लेकिन पिछले 9 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. सिर्फ पांच लोग अभी ठीक नहीं हुए हैं, बाकी सभी स्वस्थ हो गए हैं और एक की मृत्यु हुई है. कोरोना का प्रसार हिमाचल में इतना कम क्यों है और सरकार मे इसके रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए हैं, देखिए वीडियो में.

Due to coronavirus, the lockdown period has been extended twice to contain the spread of the virus. The government has taken strict measures in their states. On Aaj Tak CM Special, Himachal Pradesh chief minister Jai Ram Thakur tells how his state government tackling with COVID-19 crisis. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement