मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के विकास का अग्निपथ सेशन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों से बातचीत करके काम करने का एक लक्ष्य तैयार किया. सरकार द्वारा तय लक्ष्यों में कामयाबी भी मिलनी शुरू हो गई है. इस बातचीत के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने नितिन गडकरी से पूछा कि लॉकडाउन से 5 ट्रिलियन इकॉनमी का प्लान में ब्रेकडाउन नहीं है कहीं? देखें, इस सवाल पर क्या बोले मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी.
In an exclusive interaction with AajTak, Union Minister Nitin Gadkari talked about the achievements and challenges of Modi government 2.0. On the stage of e-Agenda AajTak, Nitin Gadkari talked about the 5 trillion economy plan of the Modi government. On May 30, Modi government 2.0 completed one year in the office. Watch the video to see what Nitin Gadkari said.