scorecardresearch
 
Advertisement

'मैं एक देशभक्त भारतीय हूं', बोले EBIX के सीईओ Robin Raina

'मैं एक देशभक्त भारतीय हूं', बोले EBIX के सीईओ Robin Raina

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'जीना इसी का नाम है' में अभिनेता सोनू सूद और एबिक्सकैश के सीईओ रॉबिन रैना शामिल हुए. रॉबिन रैना ने कहा- 2011 में 'दिल्ली' के नाम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार किया था. वो फिल्म एक दिल्ली के जो गरीब हैं उनके लड़ाई के बारे में फिल्म थी. जब दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ तो उस समय की सरकार ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए गरीबों को बवाना में फेंक दिया. तो लगभग 1.5 लाख लोगों का विस्थापन हुआ. ये देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे लगा हम किसको क्या दिखाना चाह रहे हैं. मैं बहुत देशभक्त भारतीय हूं. मेरे दिल में इंडिया का पासपोर्ट है. देखएं वीडियो.

Actor Sonu Sood and EbixCash CEO Robin Raina joined the session Nayi Udaan of special program 'Agenda Aaj Tak event'. Robin Raina shares the definition of success and brief the motive behind making the documentary film Dilli. In this video watch, why Robin called himself a patriotic Indian.

Advertisement
Advertisement