scorecardresearch
 

पुष्पा 2 की सक्सेस पर बोलीं कंगना- बॉलीवुड में ह‍िम्मत नहीं ऐसा रोल करने की, वो एब्स बनाने में ब‍िजी

कंगना ने कहा- ये हिंदी फिल्म वाले हैं इन्होंने मेन स्ट्रीम होने का ठेका लिया क्यों है. ये लोग मेन स्ट्रीम नहीं हैं. किसी स्टैंडर्ड से ये लोग मेन स्ट्रीम नहीं हैं. हमारी इंडस्ट्री को वन इंडस्ट्री या इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बोलना चाहिए.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 में 'पुष्पा 2' की सक्सेस पर बात की. बता दें कि 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने तेलुगू वर्जन से काफी ज्यादा कमाई की है. कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू के फैन्स शायद हिंदी बेल्ट में ज्यादा हैं. इसपर कंगना का कहना रहा कि अल्लू अर्जुन ने जिस तरह का किरदार अदा किया है वो काफी मुश्किल है. पर अगर यही किरदार किसी बॉलीवुड सेलेब को दे दिया जाता तो वो शायद नहीं कर पाता. 

'पुष्पा 2' ने तोड़े रिकॉर्ड
कंगना ने कहा- ये हिंदी फिल्म वाले हैं इन्होंने मेन स्ट्रीम होने का ठेका लिया क्यों है. ये लोग मेन स्ट्रीम नहीं हैं. किसी स्टैंडर्ड से ये लोग मेन स्ट्रीम नहीं हैं. हमारी इंडस्ट्री को वन इंडस्ट्री या इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बोलना चाहिए. इसके अंदर अलग भाग होने चाहिए. हर ऑडियन्स को आपको एड्रेस करना चाहिए. 'पुष्पा 2' की सक्सेस के पीछे क्या वजह है. 

"हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग आते थे वो बाहर से आते थे. उन्होंने देखा होता था कि रिक्शा चलाना कैसा होता है, घर में माता कैसे काम करती हैं. घर में जब हम सब्जी लेने जाते हैं तो पसीना आता है, उसका क्या फील होता है. ये लोग एक बबल में जीने वाले लोग हैं. तभी मुझे इनसे परेशानी भी है. ये उस बबल से निकलना नहीं चाहते हैं, जैसे जिम, इंजेक्शन, पिलाटेस, प्रोटीन शेक, बस इसी में ये लोग रह गए हैं." 

Advertisement

"इन लोगों का रियलिटी से कोई कनेक्शन नहीं है. 'पुष्पा 2' में जो रोल एक्टर ने किया है वो एक मजदूर का किया है. आज हमारी बॉलीवुड में कौन सा हीरो एक मजदूर का रोल निभाना चाहेगा? कोई नहीं. इन लोगों को 6 पैक एब्स, एक हॉट बेब, बीच, बाइक, टशन, आइटम नंबर बस यही सब चाहिए. जैसा कि मैंने कहा कि जब आप एक व्यक्तित्व के लिए संवेदनशील हो जाते हैं तभी आप स तरह के किरदार निभा पाते हैं. अल्लू ने कॉन्फिडेंटली ये रोल अदा किया. वो चप्पल, कपड़े हेयरस्टाइल. अल्लू ने भी अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है. वो आउटसाइड से नहीं ते हैं, लेकिन आप कुछ तो रियलिटी चेक रखिए लाइफ में. उन्होंने इस किरदार से खुद को लोगों से जोड़ा है." 

अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी को भी कंगना ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ज‍िम्मेदारी तो सिक्योरिटी को लेनी होगी. ऐसे इवेंट का प्रोटोकॉल होता है. दिलजीत दोसांझ के इवेंट में शराब पर गानों पर बैन को लेकर कंगना बोलीं, ये बैन किसी कलाकार पर क्यों. ज‍िन राज्यों में शराब बैन है क्या वहां म‍िलती नहीं. तो ऐसे में हम सबको ज‍िम्मेदारी लेनी होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement