एक्टर राजीव खंडेलवाल एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में पहुंचे. इस मंच से राजीव खंडेलवाल ने वेब सीरीज और इसके लगातार हो रहे विस्तार के विषय में बात की. राजीव ने कहा, कि मुंबई में अगर आपो होर्डिंगस देखेंगे तो ज्यादातर होर्डिंगस वेब सीरीज की दिखेंगी. देखें राजीव खंडेलवाल से खास बातचीत.