भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीता था. यह खिताबी मुकाबला उनके लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर की इस महाजीत को याद करते हुए कहा कि यह सब गॉड की योजना थी.