रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कथा अधूरी रह गई. सुशांत के आत्महत्या मामले में अब कई आरोप रिया पर हीं लग रहे हैं. सुशांत के परिवार वालों ने रिया पर कई आरोप लगाए हैं. तो रिया ने भी सारे आरोपों से खुद से दरकिनार किया है. सुशांत के मामले में दो राज्य जाँच पड़ताल कर रहे हैं. रिया ने अपनी याचिका में नया आरोप लगाया है जिससे एक नई बात सामने आ गई है. रिया ने अपनी याचिका में एक ईमेल का जिक्र किया है. दावा है कि वो ईमेल सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पठानी ने भेजा था. क्या पूरा मामला, देखें इस वीडियो में.