रणबीर और दीपिका की शादी तय हो गई है. रणबीर ने कह दिया कि उनके और दीपिका के बीच रिश्ता बहुत गहरा है. पापा ऋषि कपूर ने कहा कि जिसमें उनके बेटे की खुशी होगी उसमें वो भी खुश है. बस आप इंतजार कीजिए कि कब और कैसे होगी रणबीर दीपिका की शादी.