scorecardresearch
 
Advertisement

मालदीव में कुछ इस अदांज में छुट्टियां मना रही हैं निया शर्मा

मालदीव में कुछ इस अदांज में छुट्टियां मना रही हैं निया शर्मा

टीवी एक्‍ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्‍सर अपने फोटोशूट और कई फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करती रहती हैं. इन दिनों निया शर्मा मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. निया ने अपनी इन छुट्टियों के कई फटो अपने फैन्‍स के साथ शेयर किए हैं और इंटरने पर निया के इस अंदाज़ के चर्चे आज कल हर जगह हैं.टीवी शो 'जमाई राजा' में नजर आने वाली निया ने अपनी इस वेकेशन के वीडियो भी पोस्‍ट किए हैं जिसमें वह वॉटर स्‍पोर्ट्स करती नजर आ रही हैं. टीवी के यह फेमस एक्ट्रेस जल्‍द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्‍टिड' में नजर आने वाली हैं. पिछले साल यूके आधारित मैग्‍जीन ने एशिया की सेक्सिएस्‍ट विमेन की लिस्‍ट में निया को तीसरी पोजीशन मिली थी. इस लिस्ट में निया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement