scorecardresearch
 
Advertisement

इतनी सी बात

इतनी सी बात

पति घर के काम संभालता है और पत्नी पैसे कमाने के लिए बाहर जाती है. इसी कहानी पर बनी हल्की-फुल्की मजाकिया फिल्म है इतनी सी बात. बस में सफर के दौरान मिले राजा और आशा धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आते हैं और शादी कर लेते हैं. शादी के बाद वे कई सालों तक हंसी-खुशी और प्यार से रहते हैं और दो बच्चों के माता-पिता बनते हैं. जैसे- जैसे उनका परिवार बढ़ता है उनके खर्चे भी बढ़ते जाते हैं. राजा की आय इन खर्चों के लिए कम पड़ने लगती है, जिसके चलते आशा नौकरी करने का फैसला करती है. आशा के नौकरी पर जाने के बाद राजा भी घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करने और घर संभालने का निर्णय लेता है. आशा ऑफिस को और राजा घर को कैसे संभालता है और इससे कैसी-कैसी हास्यास्पद घटनाएं घटती हैं, इन्ही सबके बारे में है फिल्म इतनी सी बात.

Advertisement
Advertisement