scorecardresearch
 
Advertisement

हकीकत

हकीकत

1985 में आई फिल्म हकीकत की कहानी एक सच्चे पुलिसकर्मी के रास्ते में प्रभावशाली नेता, भ्रष्ट पुलिसकर्मी और बदमाश हैं, ऐसे में वो कैसे सिस्टम से लड़ पाएगा. इंस्पेएक्टर अर्जुन सिंह अपने कर्तव्यों का पालन करने वाला एक सच्चा नागरिक है. अर्जुन अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन से करता है, उसने अपना पूरा जीवन कानून की रक्षा और लोगों को सुरक्षा में लगा दिया. इसलिए सभी उसका सम्मान करते हैं. उसकी ईमानदारी उस पर उस वक्त भारी पड़ जाती है जब वो एक ऐसे माफिया की नजर में आ जाता है जो लोगों का शोषण कर उन पर राज करता है. अजहर पांडेय जो कि एक नेता है, इस माफिया का लीडर है और एसके एसपी से अच्छे संबंध हैं. अर्जुन ड्यूटी के दौरान भारती से मिलता है जो वेश्यावृत्ति के धंधे में फंसी होती है. वो भारती को इस काम से बाहर निकालता है और उससे शादी भी कर लेता है. अमीर बिल्डकर और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों की लड़ाई में अर्जुन भ्रष्टाचार को खत्मू करने का बीड़ा उठाता है. इस बीच वो बदमाशों से लड़ाई में घायल हो जाता है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. लेकिन यहां भी बदमाशों से मिला हुआ डॉक्टर उसकी जान लेने में लगा हुआ है. अर्जुन को विभिन्न समस्याओं से निकालने के लिए भारती कुछ ऐसा कदम उठाती है जो उसे काफी महंगा पड़ता है.

Advertisement
Advertisement