scorecardresearch
 
Advertisement

Riya Chakraborty की सफाई पर Sushant की बहन ने कहा- भाई की छवि धूमिल की जा रही है

Riya Chakraborty की सफाई पर Sushant की बहन ने कहा- भाई की छवि धूमिल की जा रही है

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रिया चक्रवर्ती ने आज तक से विशेष बातचीत की है जिसमें एक्ट्रेस ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. रिया ने सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया कि उनका व्यवहार एक्टर के साथ ठीक नहीं था. साथ में रिया ने सुशांत के परिवार पर कई और आरोप लगाए हैं. रिया के आरोपों पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा है कि भाई की छवि धूमिल करने के लिए ऐसा बोला जा रहा है. देखें वीडियो.

After Aaj Tak explosive interview, the battle lines between Rhea Chakraborty and late actor Sushant Singh Rajput family deepens. In the interview, the actress reveals that relation between Sushant and his family was not good. Lashing out at Rhea, Sushant sister Shweta Singh Kirti alleges Rhea of tarnishing actor image. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement