scorecardresearch
 
Advertisement

बिपाशा बसु पर धोखाधड़ी का आरोप

बिपाशा बसु पर धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर आरोप लगा है कि उन्होंने लंदन में होने वाले एक फैशन शो में रैंप पर आने से इनकार कर दिया. इस पर उन्होंने अपनी सफाई दी है जबकि आयोजकों का कहना है कि वह फीस लेने के बावजूद रैंप पर नहीं आईं.क्या कहते हैं आयोजकबता दें कि ब्रिटिश, इंडिया और पाकिस्तानी थीम पर इस फैशन इवेंट को डिजाइनर लुब्ना और उज्मा रफीक ने आयोजित किया था. बिपाशा इसके ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया और अपने पति करण के साथ लंदन घूमने निकल गईं.कमरे से बाहर नहीं आईंशो के ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि बिपाशा नखरे दिखा रही हैं. उनका यह भी कहना है कि बिपाशा को उन्होंने अलग से होटल में रुकवाया क्योंकि वो अपने पति के साथ रहना चाहती थी. बावजूद इसके बिपाशा ने शो के दौरान अपने रूम से निकलने के लिए मना कर दिया.6 बजे के फैशन शो के कुछ घंटे पहले बिपाशा ने सबसे बात करना बंद कर दिया. यही नहीं, जब बिपाशा की मैनेजर ने उन्हें समझाना चाहा तो उनको भी बांग्ला ब्यूटी ने अब्युज किया. आरोप है कि बिपाशा ने शो की ओनर गुरबानी कौर की भी इन्सल्ट की और अपने कमरे में चली गईं.

Advertisement
Advertisement