कैटरीना के कदमों में हैं सारी दुनिया. सारी दुनिया ना सही लेकिन इस वक्त इमरान खान तो हैं ही. माना कि कैटरीना के इशारे पर ज़माना है, और माना कि इस हसीना का आज ज़माना  दीवाना है, लेकिन अब ऐसी भी क्या बेबसी कि आप इस हुस्न की मलिका के कदमों में गिर पड़े.