बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस वक्त दो अलग-अलग फिल्मों में शाहरुख और सलमान खान के साथ काम कर रही हैं मगर उनका कहना है कि दोनों खान में सुलह कराना उनकी जिम्मेदारी नहीं है. कुछ साल पहले कटरीना के जन्मदिन के समारोह में दोनों की दोस्ती में तनाव आ गया था. कैटरीना शाहरुख और सलमान दोनों के साथ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में काम कर रही हैं. वह सलमान के साथ एक रोमांटिक थ्रिलर ‘एक था टाइगर’ में काम कर रहे हैं. इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. यह 2012 में रिलीज होनी है.
कैटरीना शाहरुख के साथ यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली एक अनाम फिल्म में काम कर रही हैं. कटरीना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मेरी दो अलग-अलग फिल्मों में ये अभिनेता मेरे सहकलाकार हैं और अंतत: काम खत्म होने के बाद सभी अपने घरों को लौट जाते हैं. इसका (उनकी दुश्मनी का) मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दो वरिष्ठ और फिल्म उद्योग के सम्मानित लोगों के साथ काम कर रही हूं. मुझे लगता है कि वह अपने आपसी संबंध के बारे में खुद समझ सकते हैं.’ उनसे पूछने पर कि क्या वह दोनों के बीच सुलह करवाने में कोई भूमिका निभाएंगी उन्होंने कहा, ‘इसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह मेरी जिम्मेदारी है.’