बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेताओं सलमान और शाहरुख खान के असहज रिश्तों के बीच मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की दो फिल्में करने का फैसला किया है. कैटरीना का कहना है कि बॉलीवुड में किसी तरह की खेमेबाजी नहीं है.
कैटरीना एक तरफ जहां बॉलीवुड के चर्चित स्टार सलमान खान के साथ अगले सप्ताह से फिल्म 'एक था टाइगर' की शूटिंग करने जा रही हैं वहीं दूसरी ओर कुछ महीने के भीतर वह यश चोपड़ा की एक फिल्म में शाहरुख के साथ भी शूटिंग शुरू कर सकती हैं.
कैटरीना ने कहा, बॉलीवुड में एक समस्या यह है कि मीडिया की ओर से यहां खेमेबाजी की गलत धारणा पैदा कर दी गई है. हम सभी के अलग-अलग तरह के सम्बंध हैं."
कैटरीना कहती हैं, "व्यक्तिगत तौर पर सभी लोग एक दूसरे की इज्जत करते हैं. बॉलीवुड में किसी तरह की खेमेबाजी नहीं है और न ही इस तरह की कोई समस्या है."
कैटरीना ने पहली बार वाईआरएफ बैनर के तहत फिल्म 'न्यूयार्क' में काम किया था और उसके बाद उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' फिल्म साइन की. अब वह दोनों खान अभिनेताओं के साथ अलग-अलग फिल्में कर रही हैं.
27 वर्षीय कैटरीना ने कहा, "छोटी चीजें भी अंतर पैदा कर देती हैं. आप एक साल में दो फिल्में कर रहे हैं. या आप यदि कोई चीज दिखा रहे हैं जो पहली फिल्म से अलग है तब दर्शक बोर नहीं होते हैं." कैटरीना को हिन्दी सिने जगत में आए हुए आठ साल हो गए हैं.
गौरतलब है कि नई फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है. इस फिल्म में इमरान खान और पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर मुख्य भूमिकाओं में हैं.