कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राखी सावंत की तुलना अरविंद केजरीवाल से क्या की राखी आग बबूला हो गईं. उनका कहना है कि हां मैं एक्सपोज करती हूं और मुझे किसी का डर नहीं है. राखी ने कहा मैंने किसी से टांगे उधार मांगी हैं क्या? और हां मैं एक बम हूं, जब फटूंगी तो सब फट जाएंगे.