स्टार प्लस के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है अपने दिलचस्प ट्विस्ट्स की वजह से इतने सालों के बाद भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. कार्तिक और सीरत की ये कहानी एक बार और नए मोड़ पर आकर खड़ी हो गयी है. अभी हाल ही में रणबीर का किरदार निभाने वाले करण कुंद्रा ने शो को अलविदा कहा था. करण सीरत के पति की भूमिका निभा रहे थे. अब सीरत अपने ही पति के खून के आरोप में जेल में चली गयी हैं. कार्तिक उन्हें बचाने के लिए क्या-क्या नए पैंतरे अपनाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.