scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' TV एक्ट्रेस Surbhi Jyoti आएंगी अपनी अगली फिल्म में नजर

'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' TV एक्ट्रेस Surbhi Jyoti आएंगी अपनी अगली फिल्म में नजर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Surbhi Jyoti बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. सुरभि ज्योति ने आजतक के साथ की खास बातचीत और उन्होंने बताया कि अब वे बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. सुरभि की जो आने वाली फिल्म है वो है क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है? यह फिल्म 10 सितंबर को जी-5 पर आने वाली है. आजतक से बात करते हुए सुरभि ने बताया कि आप यह फिल्म देखें और बताएं की क्या सोनम बेवफा है? लेकिन हां, सुरभि बेवफा नहीं है. सुरभि ने फिल्म के कॉन्सेप्ट और स्क्रिप्ट के बारे में बताया और कहा कि जब उन्होंने इसके बारे में सुना तो उनकी हंसी छूट गई थी लेकिन जब स्क्रिप्ट सुनी तो वो उन्हें बेहद पसंद आई. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement