वेब सीरीज 'कार्टेल' (Cartel) की खूब चर्चा हो रही है. 20 अगस्त को एमएक्स प्लेयर गोल्ड पर क्राइम वेब सीरीज कार्टेल (Cartel Web Series Release) रिलीज हो गई. इस सीरीज में सुप्रिया पाठक, तनुज विरवानी, जितंद्र जोशी और रित्विक धनजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि मौजूदा मुंबई है और यह पांच क्राइम माफ़ियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. इस खास मौके पर सास बहु और बेटियां की टीम भी मौजूद थी, जो वहां मौजूद अभिनेत्री सुरभि ज्योती से खास बात की है. बता दें कि सुरभि ज्योती वेब सीरीज 'कार्टेल' को लेकर अभिनेता रित्विक धनजानी को बधाई देने आईं थीं. इस मौके पर उन्होंने अपनी मूवी और कई प्रजोक्ट को लेकर खूब सारी बातें की. उन्होंने कहा कि कई प्रोजक्ट लाइन में हैं, जिस पर मैं काम कर रही हूं. साथ उन्होंने अपने पहले फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा..देखिए पूरी बातचीत.