scorecardresearch
 
Advertisement

करण-प्रीता की बिटिया आयी, अपने साथ खुशियां लायी, मिलिए पीहू से Kundali Bhagya भाग्य में

करण-प्रीता की बिटिया आयी, अपने साथ खुशियां लायी, मिलिए पीहू से Kundali Bhagya भाग्य में

करण और प्रीता की बेटी पीहू अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आयी है. पीहू की नटखट अदा का कोई भी दीवाना हो सकता है, वो है ही इतनी प्यारी. भगवान कृष्ण के गेटअप में पीहू बहुत ही क्यूट लग रही हैं और किचन में बैठ कर वो करण की नकल उतार रही हैं. बड़ी मुश्किलों का सामना करके एक हुए करण और प्रीता के लाइफ में प्रॉब्लम्स खत्म होने का नाम नहीं लेतीं. अभी हाल ही में सीरियल में खुलासा हुआ कि प्रीता कभी मां नहीं बन सकती. लेकिन अब हुई है पीहू की एंट्री, देखें क्या होगा आने वाले दिनों में.

Advertisement
Advertisement