scorecardresearch
 
Advertisement

इंदौर में इस घर में रहता है कपिल खादीवाला का परिवार, देखें हाउस टूर

इंदौर में इस घर में रहता है कपिल खादीवाला का परिवार, देखें हाउस टूर

मॉडल-अभिनेता कपिल खादीवाला की वैसे तो कर्मभूमि मुंबई है लेकिन आज वो दर्शकों को अपने शहर यानी अपनी जन्मभूमि इंदौर की सैर कराएंगे. मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त शहर इंदौर जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है. और इसी इंदौर की गलियों से कपिल खादीवाला मुंबई के फैशन रैम्प तक पहुंचे हैं. कपिल का परिवार भी इंदौर में ही रहता है. कपिल, इंदौर के मशहूर खादीवाला परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनके दादाजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी. कपिल ने इंदौर में स्थित अपने घर की सैर करवाई और परिवार के सदस्यों से मिलवाया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement