scorecardresearch
 
Advertisement

मशहूर सेल्फी पॉइंट से लेकर छप्पन दुकान तक, Kapil Khadiwala के साथ करिए Indore की सैर

मशहूर सेल्फी पॉइंट से लेकर छप्पन दुकान तक, Kapil Khadiwala के साथ करिए Indore की सैर

मॉडल-अभिनेता कपिल खादीवाला की वैसे तो कर्मभूमि मुंबई है लेकिन आज वो दर्शकों को अपने शहर यानी अपनी जन्मभूमि इंदौर की सैर कराएंगे. मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त शहर इंदौर जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है. और इसी इंदौर की गलियों से कपिल खादीवाला मुंबई के फैशन रैम्प तक पहुंचे हैं. कपिल का परिवार भी इंदौर में ही रहता है. कपिल, इंदौर के मशहूर खादीवाला परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनके दादाजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी और आज भी उनकी मूर्ति शहर के बीचों बीच लगी है. कपिल ने मशहूर सेल्फी पॉइंट से लेकर छप्पन, खाने की गली तक की सैर कराई. देखिए इस Video में.

Advertisement
Advertisement