टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग और दर्शकों का चहेता द कपिल शर्मा शो अब एक बार फिर से ऑन एयर होने जा रहा है. शो को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आई हैं और ये सारी डिटेल्स फैंस को खुश होने की वजह दे रही हैं. जब से शो बंद हुआ था तबसे कपिल शर्मा शो के दुनियाभर में फैले प्रशंसक हताश हो गए थे और सोशल मीडिया पर भी काफी समय से इसे दोबारा ऑन एयर करने की रिक्वेस्ट की जा रही थी. अब कपिल शर्मा ने भी कुछ फोटोज शेयर कर शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी हैं. फोटोज में एक ऐसा सरप्राइज भी है जिसने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है.
सुदेश लहरी की एंट्री
हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर द कपिल शर्मा शो की कास्ट के साथ अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में सुदेश लहरी भी हैं. सुदेश के साथ कपिल शर्मा पहले भी काम कर चुके हैं और कृष्णा संग सुदेश की बॉन्डिंग को भला कौन भूल सकता है. तो कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई ये लेटेस्ट फोटोज ये साबित कर रही हैं कि इस बार कपिल शर्मा शो की वापसी कॉमेडी सर्कस के रियूनियन के साथ हो रही है.
new beginning with all the old faces 😜 🤩 #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️🙏 pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021
अर्चना सिंह भी होंगी हिस्सा
मजे की बात तो ये है कि कॉमेडी सर्कस में अर्चना सिंह भी जज की भूमिका में नजर आती थीं और द कपिल शर्मा शो में भी वे स्पेशल रोल अदा करती नजर आती हैं. काफी समय से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि अर्चना सिंह द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं होंगी. मगर कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन किया और फैंस को सुनिश्चित किया कि वे फैंस संग जुड़ी रहेंगी.
कास्टिंग काउच का डर, दोस्त से बोलीं भारती- 15 मिनट में वापस न आई तो पुलिस बुला लेना
अगस्त में ऑन एयर होगा शो
कपिल शर्मा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सभी पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत. #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon Red heart. बता दें कि तस्वीर में सभी स्टार्स एक ही ड्रेस कोड को फॉलो करते नजर आए और ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल आउटफिट में फोटोज खिंचाई. बता दें कि कपिल शर्मा शो अगस्त के महीने में ऑन एयर होगा.